एस आर जी सुधा मिश्रा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनी महेरा का सुपरविजन किया गया। मैडम द्वारा प्रार्थना स्थलीय गतिविधियों का अवलोकन किया गया। प्रार्थना के बाद बच्चों ने वॉर्म अप एक्सरसाइज की। बच्चों द्वारा योगासन में वायुयान आसन तथा रॉकेट आसन का अभ्यास किया गया। कक्षा शिक्षण से पूर्व बच्चों द्वारा तीन ताली बजाकर अपने अतिथि का स्वागत किया गया तथा नन्हे मुन्ने हाथों से फूल बनाकर भेंट किए गए। एसआरजी मैडम ने बच्चों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया मैडम ने बताया कि हमें प्रतिदिन कोई एक शब्द या एक प्रश्न याद करना है अगर हम ऐसा करेंगे तो हमें महीने में 30और साल में 365 प्रश्न याद हो जाएंगे और जो भी प्रश्न याद करेंगे उसको प्रार्थना स्थल के समय बताएंगे। कक्षा में अपने सहपाठी के साथ भी उसकी चर्चा करेंगे कि आज मैंने क्या याद किया और तुमने क्या याद किया इससे हमारे ज्ञान में वृद्धि होगी। हम जितना बताते हैं उतना ही हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है । मैडम ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की बारे में भी विस्तार से बच्चों को बताया। बच्चों को तैयारी के लिए टिप्स भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हमको अपना लक्ष्य अभी से ही बनाना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास भी करना चाहिए । विद्यालय में कंचन सक्सेना एकल इंचार्ज प्रधान अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया की ब्लॉक स्तर पर दक्षता आधारित परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र सूरज ने टॉप 5 में अपना स्थान बनाया हैं। बच्चे को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।