सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना बिनावर क्षेत्र के कई गांवो मे अवैध रूप से बिक रही शराब के विरोध में महिलाओं ने घर के चौका बर्तन का काम छोड कर गांव सकुरपुर की महिलाओं ने जिला अधिकारी से शराब की दुकानों बंन्द करने तथा बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है