आज एस के एल एम पब्लिक स्कूल में माइंड ट्रेनिंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन
सतेती वजीरगंज रोड पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में आज माइंड ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ जिसमें फरीदाबाद से आये डॉ के पी शाक्य जी ने बच्चों को माइंड से संबंधित विभिन्न जानकारी दी व बच्चो को बताया कि यदि हम अपने माइंड से स्ट्रांग होते है तो दुनिया की किसी भी चीज़ को आसानी से हासिल कर सकते है इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम सभी अपने माइंड से स्ट्रांग हो और अपने कार्य पर फोकस करें इस मौके पर विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों को इस तरह की वर्कशॉप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि यदि हम अपने माइंड से एक्टिव रहेंगे तो कोई भी कार्य हमारे लिए असंभव नही होगा इस लिए हमे हमेशा अपने माइंड को एक्टिव रखना चाहिए विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने माइंड ट्रेनर के पी शाक्य जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय समय समय पर इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन कराता रहेगा
इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली एक्टविटी इंचार्ज कंचन सिंह व ज्योति ठाकुर ,रंजीत सिंह , अजय प्रताप,तनु शंखधार ,बीना सिंह शिवानी सिंह, शिवि चौहान अनिल कुमार, शिवांगी राठौर,कामेंद्र सिंह,प्रिया सिंह,मुस्कान,प्रिया राठौर,रजना राठौर, आदि मौजूद रहे