मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रफी नगर में विगत दिन शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार को पीछे से तेज स्पीड से आ रही कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था तथा कार चालक कर लेकर फरार हो गया था घायल को पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा था जिला मेडिकल कॉलेज बदायूं से सैफई मेडिकल कॉलेज कृष्ण वीर को रेफर कर दिया सैफई मेडिकल अस्पताल में उपचारे दौरान आज उनकी कृष्ण वीर की 33 वर्षीय मौत हो गई जिनकी परिवार में पत्नी फूलवती बच्चे साक्षी 10 वर्षीय रजत 8 वर्षीय प्रीति 4 वर्षीय 397 है जिनका पालन पोषण एक ईश्वर सहारे है क्योंकि फूलवती के मायके में फरीदपुर थाना अलापुर में भी कोई सहारा नहीं है परिजनों में तथा गांव में कोहरा मचा हुआ है परिजनों का रो रो के बुरा हाल है
परिजनों की ओर से थाना मुजरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी