बिल्सी। नगर के तहसील रोड स्तिथ ओम शिव शक्ति मंदिर पर आज फाल्गुन माह के मंगलवार को श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़़ाया। यहां सबसे पहले श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया गया। फिर राम नाम का जप करते हुए बाबा को चोला चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। फिर बाबा को चांदी के वर्क अर्पण कर श्रृंगार किया गया। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति मंगलवार को श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़ाता है। उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाती है और उसको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। बाबा की विशेष कृपा बनी रहती है। इसी क्रम श्री बालाजी महाराज के समझ दीप प्रज्जवलित कर हुनमान चालीसा का पाठ किया गया। बाद में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, जितेन्द्र शर्मा, मंयक गुप्ता, अभिषेक देवल, निशांत देवल, ऋतिक देवल, उदयराज कोहली, बंटी माथुर, अरविन्द माथुर, सौरभ गाँधी, दीपक बाबा, राहुल शर्मा, भुवनेश लड्डा आदि मौजूद रहे।