10:43 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी की साइबर ठगी, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

**** उझानी बदायूं 3 मार्च 2024। बुधवार दोपहर नगर के सर्राफ आलोक अग्रवाल से मोबाइल काॅल के जरिए 26700 रुपया की ठगी के चार दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। बताते हैं कि आज भी पुलिस वही है जहां पहले थी। बताते हैं कि जबलपुर में भी पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर साइबर ठग से 50 मीटर की दूरी पर पहुंच कर मोबाइल सिव्च आफ होने से किसी को पकड़ने में कामयाब ना है सकी। फिर भी पुलिस की टीम जबलपुर में क्लू मिलने के आधार पर साइबर ठग की तलाश में जुटी हुई है। बताते हैं कि कल कुछ समय के लिए नकली एसीपी का फोन खुला था। ओर आलोक अग्रवाल ने बात भी की मगर फिर बंद हो गया। पुलिस ने जिस खाताधारक राहुल के खाते में रूपए ट्रांसफर किए थे। पुलिस उसको भी ट्रेस नहीं कर पाई है। पुलिस की टीम ने जबलपुर में कई जगह दबिशें भी दी। मगर कामयाबी नहीं मिली। कोतवाली पुलिस एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर चुकी है। रणनीति के तहत पुलिस के कहने पर ही आलोक अग्रवाल बराबर नकली एसीपी को काॅल करते हैं जिससे काॅलर की लोकेशन ट्रेस होती रहे। उसी आधार पर पुलिस टीम साइबर ठग को दबोचने में कामयाब हो जाऐ। राजेश वार्ष्णेय एमके