1:17 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में हाइटेंशन लाइन का तार बाइक पर गिरा,तीन लोग झुलसे

बिल्सी में हाइटेंशन लाइन का तार बाइक पर गिरा,तीन लोग झुलसे

गांव रायपुर मजरा के पास की घटना,एसडीएम ने किया निरीक्षण

बिल्सी। आज शनिवार की दोपहर को बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव रायपुर मजरा से पुसगंवा को जाने वाले कच्चे मार्ग पर बाइक से अपने गांव को सास और साले के साथ जा रहे युवक की बाइक पर अचानक से हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर बाइक पर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रुप से झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूचना पर पंहुचे एसडीएम प्रवर्धन शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव पुसगंवा निवासी रामधुन पुत्र जवाहर लाल की कस्बा अलापुर निवासी सास सरला देवी और साला आनन्द कुमार हाइवे पर स्थित गांव रायपुर मजरा पर बस से करीब दोपहर दो बजे उतरे थे। जिसके बाद रामधुन उन्हे लेने के लिए अपनी बाइक से रायपुर मजरा पंहुचा। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर गांव पुसगंवा को लौट रहे थे। वह करीब दो मीटर की दूसरी ही तय कर पाए होगें। तभी सड़क के ऊपर से गुजर रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक से टूट कर उनकी बाइक पर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रुप से झुलस गए। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। झुलसे लोगों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।