11:18 am Friday , 31 January 2025
BREAKING NEWS

विवादों के निस्तारण में सहमति पत्र पर कराएं दोनों पक्षों के हस्ताक्षर

बदायूँ : 02 मार्च। जनपद में जहां एक ओर विकासपरक कार्य कराए जा रहे हैं, वहीं आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। शनिवार को तहसील बिसौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने आमजन की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक व समयबद्धढंग से करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्राप्त 20 शिकायतों में से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है इसलिए अधिकारी पूरी सजगता व गंभीरता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व अन्य संबंधी विभागों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर शिकायतों का निस्तारण कराया जाए तथा भूमि व अन्य विवादों के प्रकरणों के निस्तारण में सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी लिए जाएं।
एसडीएम बिसौली कल्पना जायसवाल ने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण किन्ही कारणवश नहीं कराया जा सकता है उन शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ता को लिखित में अवश्य सूचित करें ताकि वह पुनः आवेदन न करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 20 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई। नवजात बच्चों का अन्नप्रासन अधिकारियों द्वारा किया गया तथा हर्रायपुर जुनियर हाईस्कूल के बच्चों के उत्कृष्ट कार्य पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममोहन सिंह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।