रात से रूक रूक कर होने वाली बरसात के सुबह से लगातार होने के कारण शहर में लगभग सन्नाटा पसरा हुआ है। सडकों पर फिसलन और जगह जगह जलभराव होने के कारण बाजार में कोई रौनक नहीं दिख रही जिसके चलते दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बैठे दिख रहे है।