1:42 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बरसात ने किया नाक में दम

रात से रूक रूक कर होने वाली बरसात के सुबह से लगातार होने के कारण शहर में लगभग सन्नाटा पसरा हुआ है। सडकों पर फिसलन और जगह जगह जलभराव होने के कारण बाजार में कोई रौनक नहीं दिख रही जिसके चलते दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बैठे दिख रहे है।