1:13 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

ओमकार सिंह एवं प्रभारी जनपद ओमवीर सिंह यादव संवेदना देने ग्राम नादौलिया पहुंचे

बिनावर 29 फरवरी 2023 आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी बदायूं जनपद ओमवीर सिंह यादव गत दिनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के उपाध्यक्ष इकरार अली की भाई नाजिम की मृत्यु पर संवेदना देने ग्राम नादौलिया पहुंचे जहां पर उन्होंने नाजिम की मां श्रीमती सरवली एवं उनके परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए प्रदेश महासचिव ओमवीर सिंह ने कहा कि भगवान उसे बच्चे की आत्मा को शांति दे जो की एक खेत में बंधे तारों से घायल होकर ईश्वर के पास चला गया आप सब लोग भगवान इस घटना की दुख सहने की क्षमता प्रदान करें ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के मथुरा प्रसाद जी डॉक्टर आश मोहम्मद सहमत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सालारपुर अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ,शकील,रजी अहमद साकिब अहमद आदि लोग भी उपस्थित रहे।