1:11 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

*एपीएम कालेज के एनएसएस शिविर में बेटी पढ़ाओ के नारे गूंजे

। उझानी बदायूं 29 फरवरी 2024। एपी एम पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत सातवें व अन्तिम दिन चयनित बस्ती ग्राम सरोरा में छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेतृत्व में तथा चयनित बस्ती ग्राम गंगोरा में छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय के प्रति घर-घर जाकर स्वयंसेवको , स्वयंसेविकाओ द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रशांत वशिष्ठ द्वारा की गईl इसके बाद महाविद्यालय में समापन समारोह आयोजित किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिओम गुप्ता ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों द्वारा तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा सात दिवसिय शिविर के विभिन्न विषयों के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गयेl मुख्य अतिथि ने कहा कि एक स्वस्थ तन के अंदर एक स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है अत: हम सभी को स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करना चाहिए तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रारंभ से ही पूर्ण परिश्रम करना चाहिए l कॉलेज के प्रचार्य डॉक्टर प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि अनुशासन व्यक्ति की उन्नति का सबसे सफल साधन है राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हमें अनुशासन में रहना सिखाती है l अंत में कार्यकम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त कियाl। राजेश वार्ष्णेय एमके।