1:43 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गृहविज्ञान की छात्राओं ने बनाये वेस्टमैटीरियल से शो पीस व क्राफ्ट मेकिंग

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गृहविज्ञान की छात्राओं ने बनाये वेस्टमैटीरियल से शो पीस व क्राफ्ट मेकिंग व सीखा सलाद व भोजन परोसने के तरीके।
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के संरक्षण में व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में होमसाइंस की छात्राओं ने क्राफ्ट मेकिंग के द्वारा शो पीस निर्मित किये ।फाइल का सुंदर प्रस्तुति करण सीखा।सलाद को डेकोरेट करना व भोजन को सही ढंग से परोसना सीखा। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने कहा कि गृहविज्ञान ही हमें घर को सुसज्जित व स्टाइलिश लुक देना सिखाता है । गृहकार्य में पारंगत लड़कियां परिवार व समाज को सुचारू रूप से संचालित कर पाती हैं।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा – छात्राएं क्राफ्ट मेकिंग द्वारा , भोजन व गृहविज्ञान के द्वारा धनोपार्जन भी आसानी से कर सकती हैं। इसलिए छात्राएं जानकारी को ग्रहण कर अपनी हस्तकला के द्वारा सुंदर आकृति व कलाकृतियों को बना कर धन कमा सकती हैं। गृहविज्ञान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रगति सक्सेना ने छात्राओं को कहा कि यदि आपमें कोई हुनर है तो आप उसको निखारकर आगे बढ़ सकती हैं। डॉ समरीन फात्मा, संघटक राजकीय महाविद्यालय रिछा ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर व सामान की प्रशंसा की।
डॉ प्रीति गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र ने कहा हमें कलाओं को निखारने का प्रयास जारी रखना चाहिए। डॉ अंशु चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर गणित ने छात्राओं को हमेशा नया करते रहने को कहा। डॉ सूर्य प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर कैमिस्ट्री संघटक राजकीय महाविद्यालय पूरनपुर ने छात्राओं को कहा कि मेहनत करने वाले को हमेशा कामयाबी हासिल होती है।डॉ . रजनी गुप्ता, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ .ब्रह्मस्वरूप डॉ. टेकचंद , डॉ नवीन, डॉ. नीति सक्सेना, डॉ.शुभ्रा शुक्ला, डॉ सूर्य प्रताप गौतम , डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ सौरभ नागर आदि ने छात्राओं के कार्यों को सराहा।
हस्तकला द्वारा सामग्री निर्मित करने वाली छात्राओं में एम ए होमसाइंस की अंजलि वार्ष्णेय, रिंकी शाक्य ,किरनलता, हिमांशआदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।