1:09 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह का स्थानांतरण पर फूल मालाएं भेट करके विदाई

मुजरिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद होने पर पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा बुद्धजीवियो की एवं समाजसेवियों ने फूल मालाएं भेट करके विदाई समारोह किया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक के रेनू सिंह ने थाना मुजरिया का चार्ज नवागुंतक थाना अध्यक्ष आरती को चार्ज सौंप कर विदाई समारोह का आयोजन का समापन हुआ तथा मुरादाबाद मंडल में स्थानांतरण होने पर रिलीव होकर ज्वाइन करने चली गई जनता एवम प्रशासन के बीच की कड़ी बनकर सभी आंखों को नम करने बाली कर्मठ ईमानदार थानाप्रभारी निरीक्षक क्षेत्र की जनता के बीच अनूठी पहचान छोड़ कर सभी को अनुशासन के प्रति सतर्क रहने को वक्तव्य कह कर रवाना हो गई

नवागुंतक थानाध्यक्ष मुजरिया आरती कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया अनुशासन के प्रति सतर्क रहकर ड्यूटी को अंजाम देने के साहस को बल दिया