1:20 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाना हम सभी का कर्तव्य — अनुज प्रताप सिंह

उझानी बदायूं आज 27 फरवरी 2024 । ओम नमः शिवाय डॉ वीपी सिंह सोलंकी इंटर कॉलेज रोहन में जिला गंगा समिति के द्वारा गंगा क्विज एवं गंगा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे , अशोक तोमर गंगा भाग प्रमुख गंगा समग्र , सुधीर यादव एवं राजवीर सिंह सोलंकी प्रधानाचार्य डॉक्टर बीपी सिंह इंटर कॉलेज रहे।
कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि गंगा जीवन दायिनी एवं मोक्ष दायनी है । गंगा को भारत में मां का दर्जा प्राप्त है। गंगा को हमें मैला नहीं करना चाहिए । आमतौर पर विभिन्न पर्वों और त्योहार पर विभिन्न धार्मिक कार्यों के संपन्न होने के उपरांत बची हुई पूजा सामग्री , राख, फोटो मूर्ति आदि को हम लोग गंगा में विसर्जित करते हैं । जिससे गंगा दूषित होती है , हमें चाहिए की गंगा को हम साफ एवं स्वच्छ रखें। गंगा से हमें ऊर्जा एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगाजल के बिना कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण नहीं किया जा सकता । अतः हमारी आने वाली पीढ़ी को भी गंगा का आशीर्वाद मिले इसके लिए हम सभी को मिलकर एकजुट होकर सार्थक प्रयास करने होंगे तभी गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में पेंटिंग एवं गंगा क्विज के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अनुज प्रताप सिंह ,संजीव श्रीवास्तव, सुधीर यादव एवं प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय में गंगा क्विज में राहुल पाल प्रथम ,आनंद श्रीवास्तव ने द्वितीय , ऋषभ ने तृतीय एवं करण सिंह व अनिकेत चौहान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चित्रकला व पेंटिंग के प्रतिभागियों में रिया ठाकुर ने प्रथम सवा अंसारी ने द्वितीय , आराध्य तोमर ने तृतीय एवं काजल शर्मा व साक्षी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । विद्यालय के ही पांच छात्र एवं छात्राओं का गंगा प्रेरक के रूप में चयन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक तोमर ने किया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी ने सभी उपस्थित अतिथियों आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह ,अवधेश कुमार व प्रीति कश्यप एवं ऋषभ आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके