बदायूं के कवि षटवदन शंखधार ने वृदावन धाम में निवास करने वाले गुरु प्रेमानंद नंद महाराज से भेट की और उनके दर्शन किये साथ ही बताया कि वे एक इस धरती पर दिव्य आत्मा है उनके चेहरे का तेज बहुत ही कुछ बता देता कयोकि श्री राधा रानी के वे परम भक्त है आज लाखो लोग भारत से उनके दर्शन करने के लिए पहुच रहे हैं समाज मे फैली कुरीतियों और समाज हो रही घटनाओं पर वे मुखर होकर बोलते है सनातन संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को लगातार ज्ञान दे रहे है