1:10 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं के कवि षटवदन शंखधार ने संत शिरोमणि प्रेमानंद नंद महाराज वृदावन धाम से की भेट

बदायूं के कवि षटवदन शंखधार ने वृदावन धाम में निवास करने वाले गुरु प्रेमानंद नंद महाराज से भेट की और उनके दर्शन किये साथ ही बताया कि वे एक इस धरती पर दिव्य आत्मा है उनके चेहरे का तेज बहुत ही कुछ बता देता कयोकि श्री राधा रानी के वे परम भक्त है आज लाखो लोग भारत से उनके दर्शन करने के लिए पहुच रहे हैं समाज मे फैली कुरीतियों और समाज हो रही घटनाओं पर वे मुखर होकर बोलते है सनातन संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को लगातार ज्ञान दे रहे है