6:55 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

नदवारी टीम को नौ विकेट से हराकर गरुईया ने जीती ट्राफी

नदवारी टीम को नौ विकेट से हराकर गरुईया ने जीती ट्राफी

विजेता-उपविजेता टीमों को डीपी भारती ने किया सम्मानित

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव ओया में ऑल स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से कराए जा रहे कि्रकेट टूर्नामेंट का आज सोमवार को फाइनल मैच गरुईया और नदवारी की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें गरुईया के कप्तान अखिलेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी नदवरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें अरबाज ने 29, आकाश ने 28, सनी ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं गरुईया की ओर से गेंदबाजी कर रहे कप्तान अखिलेश और टीटी ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद 155 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी गरुईया टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान अखिलेश ने 51, शोंटी ने 51 अखिलेश कुमार ने 42 रनों की पारी खेली। टीम ने मात्र एक विकेट खोकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर टीम को जीत दिलाई। नदवारी के अरुण ने एक विकेट लिया। इस प्रकार गरुईया टीम को नौ विकेट विजयी घोषित किया गया। टीम की ओर से कप्तान अखिलेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके अलावा मैंन ऑफ द सीरीज का हिताब अखिलेश को दिया गया। उन्होने पूरे टर्नामेंट में 125 रन बनाए और नौ विकेट भी हासिल किए। बाद में विजेता और उपविजेता टीमों को भाजपा के प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने ट्रॉफी देकर समानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमर सिंह, सतेन्द्र, प्रदीप, अनुज तोमर, ओमकार, राहुल, हकीम सिंह आदि मौजूद रहे।