बिल्सी ईओ शैलेंद्र सिंह का गाजियाबाद हुआ तबादला
बिल्सी। शासन ने बीते दिन यहां नगर पालिका परिषद में तैनात अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का स्थानांतरण जनहित में तात्कालिक प्रभाव से नगर पालिका परिषद मुरादनगर (गाजियाबाद) के लिए कर दिया है। उनके स्थान पर अभी किसी अन्य अधिशासी अधिकारी की तैनाती नही की है। ज्ञात रहे ईओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने विगत जुलाई 2023 में नगर पालिका परिषद में गाजियाबाद जिले की लोनी नगर पालिका से यहां आकर पदभार संभाला था। उन्होने नगर में विकास कार्य कराए जाने की जाने के लिए कई योजनाओं को बनाकर शासन को भेजा था। साथ ही नगर की जनता को काफी सहूलियत भी मिलने लगी थी।