1:28 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी – अज्ञात में पुलिस को मिली डेडवॉडी, सुबह शिनाख्त, दोपहर में पीएम, आदमी निकला जिंदा

।****** उझानी बदायूं 26 फरवरी 2024। मानवीय चूक कहे या कोतवाली पुलिस की गल्ती।बीती रात 1 बजे पुलिस को एक एक्सीडेंटल डेडवाडी मिली,सुबह उसकी परिजनों ने शिनाख्त कर ली, दोपहर में पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया, मृतक के शव को घर लाने से पहले ही मालूम पडा कि जिसकी शिनाख्त की है वह अपने घर सही सलामत आ गया। है ना अजब गजब बीती रात बरेली मथुरा हाईवे के समीप बसौमा मोड पर पुलिस को एक एक्सीडेंटल शव मिला।सुबह नगर के मानकपुर रोड के रहने वाले परिजनों ने वहीद 50 पुत्र अल्ला बक्श के रूप में परिवार के सदस्यों में भतीजे शाकिर ओर अल्ली ने चाचा के रूप में शिनाख्त कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को बदायूं पोस्टमार्टम को भेज दिया, बताते हैं शव का पोस्टमार्टम भी हो गया । जब डेडवाडी लेकर परिजन चलने को हुऐ तभी किसी ने शाकिर को फोन कर कहा कि वहीद तो घर आ गये। जब पुलिस को हकीक़त पता चली तो पैरों तले जमीन खिसकती नजर आई। ओर अपनी भूल का एहसास हुआ। वाॅडी को वही उतार लिया गया।ओर शल मोर्चरी में रखवा दिया। इस बाबत पूछने पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की गल्ती है उन्होंने शव की शिनाख्त की। हमारे स्तर से कोई चूक नहीं हुई। अज्ञात शव को सुरक्षित रखवा दिया है। पहचान कराने का प्रयास किया जाऐगा। शाकिर ने बताया कि चाचा वहीद दिमाग से हल्के हे बिना बताए घर से चले जाते थे । राजेश वार्ष्णेय एमके।