7:26 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

युवती ने मारपीट कर अश्लीलता करने का लगाया आरोप

सहसवान (बदायूं)। महिला के संग गांव के ही लोगों ने मारपीट कर किया घायल हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने किया रेफर।
घटना दिनांक 25-2-2024 समय दोपहर 1:00 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी महिला व उसकी भतीजी किरने की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गई थी। तभी मोहम्मद भूरे, पुत्र इंतजाम अली, नासरत, पुत्र इंतजार, गांव के ही निवासी महिला की भतीजी के ऊपर फवतिया कसने लगे जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने महिला व उसकी भतीजी को गाली गलौज करते हुए लात घुसो एवं लाठी डंडों से जमकर पीटा महिला ने अपनी भतीजी को बचाने का प्रयास किया तो उन दबंगों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट कर अश्लील हरकतें की जहां मारपीट के दौरान दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी शिकायत पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली पुलिस की वही कोतवाली पुलिस ने दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जिनके लिए सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने बदायूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।

/रविशंकर