लाखो श्रदालुओ ने किया गंगा स्नान
कछला
माह माघ पूर्णिमा पर
भागीरथ घाट पर बृम्हमूर्त मे किया गंगा स्नान हर हर गंगे व हर हर महादेव के साथ मे हवन-पूजन भजन-कीर्तन महिलाओ ने परिवार के साथ कन्याभोजन कराया दूर दराज से आये महिलाओ मीना बजार से खरीददारी की राज्यस्थान जयपुर भरतपुर मध्य प्रदेश ग्वालियर भिण्ड मुरैना इटावा मथुरा अलीगढ आगरा एटा कासगंज श्रदालुओ पार्किंग वयवस्था न होने पर गंगा किनारे पहुंचे वाहन जिससे श्रदालुओ को परेशानी का सामना करना पडा बदायू बरेली दातागंज जगह-जगह भंडारे कराये पी ए सी पल्ड व कई थानो पुलिस फोर्स मौजूद रहा नगर चैयरमैन जगदीश लोनिया चौहान नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे गंगा घाट पर कराये गये अनेक भंडारे
कछला घाट पर माघ पूर्णिमा की धार्मिक बेला पर अनेक भंडारे कराये गये जिनमें बाबा रामदास आश्रम में कराया गया भंडारा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।भंडारे की व्यवस्था जयराम दास के नेतृत्व में की गई। भंडारे की देखरेख आश्रम के संरक्षक नेत्रपाल सैलानी के द्वारा की गई। भंडारे में सैकड़ौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया कछला गंगा घाट के दोनो तरफ तीन किलोमीटर दूर तक जाम रहा सुबह दस बजे से शाम चार बजे जाम लगा रहा
संजय कश्यप