।***///उझानी बदायूं 22 फरवरी 2024।कछला में गंगा जी के किनारे रामानुज कोट में चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य ध्रुव जी महाराज ने बताया संसार में भगवान के अतिरिक्त और कोई भी जीव का कल्याण नहीं कर सकता। भगवान की कृपा से ही जीव को मुक्ति प्राप्त होती है भगवान की कृपा से प्राप्त होने वाला सुख ही श्रेष्ठ सुख है। संसार में अन्य कोई देवता अगर कुछ देता भी है तो समय के साथ वापस ले लेता अन्य देवता बहुत कुछ दे सकते हैं परंतु सब कुछ नहीं दे सकते। आचार्य जी ने कहा कि सब कुछ देना एकमात्र भगवान श्रीमन्नारायण के हाथ में ही है। परीक्षित के ऊपर भगवान ने गर्भ में ही कृपा की वैसे तो भगवान प्राणी मात्र की गर्भ में रक्षा करते हैं परंतु जीव भगवान की कृपा का अनुभव नहीं करता । परीक्षित को श्रृंगी ऋषि के द्वारा श्राप प्राप्त प्राप्त हुआ भागवत में शमीक ऋषि परीक्षित के पास अपने एक ब्रह्मचारी को भेजकर कहा राजन आज के सातवें दिन तुम मरोगे मरने की तैयारी कर लो जो जीव बिना तैयारी के मरता है उसको बार-बार इस संसार में आना जाना पड़ता है। तैयारी के साथ मरना ही वास्तविकता में मृत्यु है जिसको जीवन जीने की कला प्राप्त हो गई वही जीव मुक्त है और जीवन जीने की कला हमें भागवत से प्राप्त होती है जब कोई भी जीव भगवान से करुण ह्रदय से पुकार करता है तो भगवान श्री हरि किसी न किसी रूप में आकर उस जीव की सहायता जरूर करते हैं। परीक्षित गंगा के किनारे व्याकुल होकर के भगवान के चरणों का चिंतन किए ,भगवान परीक्षित के ऊपर कृपा करने के लिए सुखदेव के रूप में प्रगट हो करके आ गए और भागवत के रूप में परीक्षित को वह उपदेश दिया जो जीव मात्र का कल्याण करता है कथा के साथ-साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भी आयोजन चल रहा है जिसके आयोजक श्री बृजमोहनाचार्य जी ब्रह्मचारी हैं। न्यूज़ राजेश वार्ष्णेय एमके, आरके शर्मा कछला।