10:27 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बाँके बिहारी कन्या (पीजी) महाविद्यालय की छात्राओं ने की स्कूल की साफ सफाई

।*****उझानी बदायूँ 22 फरवरी 2024। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई का चर्तुथ एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम गंगोरा में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ शालभा यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
एक दिवसीय शिविर के चौथे दिन प्राथमिक विद्यालय की साफ-सफाई पर आधरित रहा। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ शालभा यादव ने स्वंय सेविकाओं और अन्य ग्रामीणों को बताया कि हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिये स्वच्छ रहना बहुत आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन में स्वच्छता बहुत आवश्यक है। क्योंकि विद्यार्थी का अधिकतर समय विद्यालय में व्यतीत होता है। ऐसे में विद्यालय का साफ रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह ज्ञान का मन्दिर होता है। स्वच्छ वातावरण में बच्चे निरोग रहेंगे तथा मन लगाकर पढ़ेगे।
आज के बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम का संचालन करते हुये पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डाॅ अवनीश कुमार गुप्ता ने ( आवाज उठाओं, गन्दगी मिटाओ।, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतं।, हर व्यक्ति का एक ही सपना, स्वच्छ रहे भारत अपना) जैसे नारों को साथ आज के कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की नेहा, दिशा, प्रतिमा, रिंकी, आदि स्वंय सेविकाओं का भी सहयोग रहा। राजेश वार्ष्णेय एमके।