9:57 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार से बढाकर अब 25 हजार

बदायूँ : 21 फरवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने अवगत कराया है कि उ०प्र० शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि 15 हजार रूपये से बढाकर अब 25 हजार किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र वेब साइट mksy.up.gov.in पद पर भरे जा सकते है। आवेदन हेतु पात्र आवेदक बालिका का नवीनतम फोटो, योजना की सम्बंधित श्रेणीयो में आवेदन करने के लिए जन्म/टीकाकरण तथा शैक्षिक अभिलेख के साथ-साथ माता व पिता के आधार कार्ड, वोटर आई०डी० कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रतियों तथा 10 रूपये का स्टाप पत्र आवेदन करने हेतु अनिवार्य है। 06 चरणों में मिलेंगे 25 हजार रू0 उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में दी जाने वाली धनराशि
1. बालिका के जन्म होने पर 5000 रु०
2. बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 2000 रु०
3. कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रु०
4. कक्षा छः में बालिका का प्रवेश के उपरान्त – 3000 रु०
5. कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 5000 रु०
6. ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वार्षिक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो – 7000 रु०