10:09 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में सुंदरकांड जी के पाठ तथा संकीर्तन का आयोजन

श्री सुंदरकांड जी पाठ 🪷🪷
संकीर्तन, पुरस्कार वितरण एवं भंडारा

दिनांक – 24 फरवरी शनिवार

स्थान – श्री रघुनाथ जी मंदिर, बदायूं।

श्री सुंदरकांड पाठ समय – सांय 7 बजे से

संकीर्तन – सांय 8:15 से

उपरांत पुरस्कार वितरण, शयन आरती एवं भंडारा।

आपके अपने देवस्थान श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में माघ माह की पूर्णिमा एवं हनुमान जी के परम भक्त स्व० श्री सीताराम कोचर जी की पुण्य स्मृति में 24 फरवरी 2024 को सुंदरकांड जी के पाठ तथा संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है साथ ही बसंतोत्सव के अवसर पर हमारे देव स्थान से निकलने वाली पांच दिवसीय प्रभात फेरी में सम्मिलित 12 साल तक के बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा अंत में शयन आरती उपरांत प्रसाद वितरण ( भंडारा ) होगा।

सभी भक्तगणों से अनुरोध है कि समय से कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।