।***** बदायूं 19 फरवरी। बिनावर थाने के गांव विजय नगला में सडक किनारे सर्राफा कारोबारीयों की दो दुकानों में बीती रात नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने ढाई किलो चांदी के जेबर चोरी कर लिए। विजय नगला के उसेता रोड पर अनूप सोनी व शेर सिंह की सोने चांदी के जेबर बेचने की दुकानें हैं । बीती रात अनूप की दुकान में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर आधा किलो चांदी के जेबर व शेर सिंह की दुकान का शटर काटकर चोरों ने दो किलो चांदी के जेबर चोरी कर लिए। पीड़ित सर्राफा कारोबारीयों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।