10:03 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

संभल में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे भाकियू टिकैत के कई नेता पुलिस ने नजरबंद किये

संभल में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे भाकियू टिकैत के कई नेता पुलिस ने नजरबंद किये।**—*—- कल्कि धाम के कार्यक्रम से पीएम के जाते ही रिहा किये।***** बदायूं 19 फरवरी। संभल के कल्कि धाम के कार्यक्रम में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एमएसपी पर ज्ञापन देने की भाकियू टिकैत के कई नेता ओ को बगेरन सहित कई स्थानों पर पुलिस ने बीती रात ही नजरबंद कर दिया। ओर पीएम के कार्यक्रम खत्म होते ही रिहा कर दिया। जानकारी के अनुसार भाकियू के मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, तहसील अध्यक्ष मुकेश भदोरिया, धर्म पाल सिंह, डालचंद,सुगर पाल प्रदीप चौहान, संजीव दिवाकर आदि को नजरबंद किया गया। जिससे वह ज्ञापन देने प्रधानमंत्री तक ना पहुंचे। वगेरन निवासी दिनेश यादव व मुकेश भदोरिया ने कहा कि यही तो सरकार की तानाशाही है। अपनी बात तक कहने नही देती।