10:02 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उधारी के रूपए मांगने पर देनदारों ने दुकानदार व पड़ोसी से की मारपीट

उझानी बदायूं 18 फरवरी 2024। कोतवाली क्षेत्र गांव फूलपुर निवासिनी विनीता पत्नी संजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 16 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे उझानी के मोहल्ला नारायण गंज निवासी व्यापारी शिवम पुत्र राजीव कुमार हमारे ही गाँव में अपनी दुकान का तकादा करने आए थे । आकाश,अजय,विकास पुत्र ओमवीर पर उनका रुपया बकाया था । मांगने पर वह शिवम् से उलझ गये। ओमवीर पुत्र सुल्तान सिंह व बॉबी पत्नी ओमवीर उनसे गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे तब मैंने व मेरे पति संजय सिंह ने बीच -बचाव करने का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी ने मेरे ,व पति संजय व शिवम को बुरी तरह से मारा पीटा उस मारपीट में मेरे गले में पड़ी सोने की चेन भी कहीं गुम हो गई। उसी वक्त गाँव का ही आरोपी आकाश घर से चाकू निकाल लाया और मुझे जानसे मारने की धमकी देने लगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उपनिरीक्षक कृष्ण वीर सिंह को जांच कर कार्रवाई को कहा गया है । जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एमके।