उझानी गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई गुहार तो पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा का मामला, परिवार सहित पलायन करने की चेतावनी के बाद भी कोतवाली पुलिस ने दर्ज नहीं किया दबंगों पर मुकदमा।
उझानी बदायूं 18 फरवरी 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में 7 जनवरी को खेत में खड़े इंजन के कलपुर्जे चोरी करने का मुकदमा दर्ज ना करने से हताश पीड़ित ने गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मिलकर कोतवाली पुलिस की शिकायत की। तो योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ननाखेड़ा गांव के छिद्दन खां पुत्र फिदा अली ने कोतवाली में दर्ज शिकायत में लिखा है कि वह 7 जनवरी को अपने बेटे लालू व भाई आबिद के साथ रात 12 बजे आवारा पशुओं से फसल की देखभाल को खेत पर गया तो आरोपी भूरे खां व उसका भाई जीशान पुत्र मुबारक अली मेरे इंजन के कलपुर्जे खोल रहे थे। हम लोगों को देखते ही जितना इंजन का सामना खुल पाया था जान से मारने की धमकी देते हुए ले गये। सुबह कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बदायूं जाकर उच्चाधिकारियों से मिला नतीजा सिफर। आरोपी इतने दबंग है कि में परिवार सहित पलायन को मजबूर हो गया। थक-हारकर कर 25 जनवरी को मुख्यमंत्री के गोरखपुर जनता दरबार में बेटे सहित पहुंचा ओर योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें शिकायत पत्र सौंपा बीते दिवस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा भी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने अपने पास रखा है। पूछने पर बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
राजेश वार्ष्णेय एमके।