उझानी पुलिस ने 52 ताशं के पत्ते,1750 रूपए के साथ चार जुआरी दबोचे।
उझानी बदायूं 18 फरवरी 2024। कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला गद्दी टोला स्थित कांशीराम कालोनी में बीती शाम जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को ताश के 52 पत्ते व 1750 रूपए की नकदी के साथ पकडा है। सभी का चालान कर दिया गया। एसएसआई मनोज कुमार के मुताबिक वह हमराह बलराम,प्रीतोष कुमार, अतेन्द सिंह के साथ बीती शाम गस्त पर थे कि कांशीराम कालोनी में जुआं होने की सूचना पर वहां जुआं खेल रहे रिहान,फैज, टिंकू, शेखर को पकड लिया गया। उनके पास ताश के 52 पत्ते व 1750 रूपए बरामद हुए। आज सभी का चालान कर न्यायालय भेज दिया। राजेश वार्ष्णेय एमके।