थाना कादरचौक पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 17.02.2024 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 8 व्यक्तियों 1. पप्पू पुत्र रामेश्वर, 2. रामेश्वर पुत्र खूबसिंह, 3.ओमपाल पुत्र गजराज, 4. ओमकार पुत्र गजराज, 5. देवेंद्र पुत्र विक्रम सिंह, 6. जयवीर पुत्र रामेश्वर, 7. अतर सिंह पुत्र दाताराम तथा 8. सुरेश पुत्र उतर सिंह निoगण ग्राम खुन्नी नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।