।***** उझानी बदायूं 17 फरवरी 2024। कछला में किसान ग्रामीण बैंक के पास बैठे दो उच्चक्को ने रूपया जमा करने आई महिला को बातों में उलझाकर कागज की गड्डी थमा दी ओर तीस हजार रुपए ले उड़े। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंप कार्रवाई की मांग की है। कछला के वार्ड नंबर 7 की निवासी गुड्डो देवी पत्नी ध्रुव सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह आज कछला चौराहे पर किसान ग्रामीण बैंक की शाखा में तीस हजार रुपए जमा करने को आई थी। बैंक के पास मिले दो लड़कों से बिडराल फ़ार्म भरवाया उन्होंने कागज के नोटों की गड्डी कपड़े में बांध कर मेरे हाथ में दे दी ओर बातों में उलझाकर कर मेरे तीस हजार रुपए ले कर रफूचक्कर हो गये। जब कपडा खोलकर रूपए की जगह कागज मिला तो होश फाख्ता हो गये। आसपास देखा तो वह नहीं मिलें। पीड़ित महिला गुड्डो ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंप कार्रवाई की मांग की है। राजेश वार्ष्णेय एमके