करील बाबा सिद्ध बाबा मंदिर पर गणेश की मूर्ति होगी स्थापित
कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव ।ग्राम पंचायत कैली हसनपुर पहलादपुर इमलिया के मध्य स्थित ब्रह्मदेव देवस्थान पर गणेश जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी इसकी पुनः प्राण प्रतिष्ठा माह की पूर्णिमा 24 फरवरी दिन शनिवार को शास्त्री अंकित ,मनोज पंडित के वैदिक मंत्रो के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी कार्यक्रम 23 और 24, फरवरी 2 दिन तक चलेगा सभी क्षेत्रवासी उपस्थित होकर गणेश जी सिद्ध बाबा करील बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें अंकित शास्त्री के वैदिक मित्रों के द्वारा दो दिन तक स्थान समस्त देवताओं का आवाहन किया जाएगा
दर्शनाभिलाषी सेवक पंडित मनोज शर्मा ठाकुर बृजेश सिंह चौहान ठाकुर विजय सिंह चौहान ठाकुर केशव सिंह चौहान ठाकुर सुमित सिंह चौहान ठाकुर बब्बू सिंह चौहान पुत्तू सिंह सरनाम सिंह (बबलू) विवेक चौहान कल्लू सिंह (दूधिया) नन्हे शर्मा (मिस्त्री) समस्त कैली ग्रामवासी क्षेत्रवासी गढ़ आदि ।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव