उझानी टैम्पो ने बाईक सवार को मारी टक्कर बेटी की मौत मां गंभीर।
उझानी बदायूं 15 फरवरी 2024। उझानी भदरोल मार्ग पर आज दोपहर एक टेम्पो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिससे कोतवाली क्षेत्र के गांव झब्बूनगला निवासी वाईक सवार अखलेश 30, पत्नी विनीता 28 ओर एक साल की बेटी हंसिका गिर गये। जिसमें हंसिका की मौत हो गई। वही विनीता को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके