मेरे वार्ड नंबर 11 में रघुवीर नगर कॉलोनी जिला बदायूं में मानक के अनुरूप इंटरलॉकिंग सड़क नही पड़ रही है, नहीं तो मानक के रूप से सड़क पर पत्थर डाला जा रहा है , और नही सड़क को उखाड़ कर बनाया गया है, और नहीं तो नालियां बनी है, सब भ्रष्टाचार है ,हल्का-हल्का पत्थर डालकर थोड़ा-थोड़ा ऊपर से रेत डालने के बाद ईट लगा रहे हैं, सरकारी पैसा सव अंदर किया जा रहा है, ठेकेदार सुखवीर से कहां एस्टीमेट दिखाओ , सड़क का तो दिखाने को कोई तैयार नहीं और सड़क अपने अनरूप डाल रहे हैं, कहो तो कोई सुनने को राजी नहीं..