1:21 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

इंडोर गेम्स में पारस, साक्षी टेबल टेनिस में प्रशांत और इरम कैरम में बने चैम्पियन

राजकीय महाविद्यालय बदायूं में युवा महोत्सव के अन्तर्गत चल रहे दो दिवसीय इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तिम दिन टेबल टेनिस और कैरम की छात्र छात्राओं की अलग अलग प्रतियोगिता कराई गई।
छात्र वर्ग की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर के पारस यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वर्तमान सत्र के चैम्पियन बने। छात्रा वर्ग में बीएससी पंचम सेमेस्टर की साक्षी यादव ने टेबल टेनिस की चैंपियनशिप अपने नाम किया। उपविजेता अस्मिता सागर बनी।छात्राें में दूसरा स्थान प्रवेंद्र प्रताप को मिला । तीसरे स्थान पर कुनाल सैनी रहे।
छात्रों की कैरम प्रतियोगिता में प्रशांत श्रीवास्तव विजेता तथा आयुष प्रताप उप विजेता बने। बंटी सागर और आदित्य को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। छात्राओं में इरम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहींं प्रिया को दूसरा स्थान मिला। सोनल राठौर और रज्जो बी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं ।
निर्णायक की भूमिका डॉ सरिता यादव एवं डॉ गौरव कुमार सिंह ने निभाई। स्कोरर की भूमिका में डॉ अनिल कुमार,डॉ सचिन राघव, डॉ संजय कुमार एवं डॉ सतीश यादव सक्रिय रहे। सभी प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकुम सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने मेडल पहना कर प्रमाणपत्र प्रदान किया । इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी , डॉ सारिका शर्मा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।