समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तथा पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव की संस्तुति पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव स्वाले चौधरी, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल यादव,समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नरोत्तम सिंह, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अन्नौज सिंह पाल, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ज़ाहिद गाज़ी को नियुक्त किया गया।
इन सभी पदाधिकारियों के नामित होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया।