राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं के रसायन विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद के अन्तर्गत “चार्ट एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। चार्ट एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता की विषय वस्तु “VBT, MOT and CFT theories” थी। इस प्रतियोगिता में सदफ, जयंती, प्रिया, सलोनी, सेजल शर्मा, पूर्णिमा, अनम, अनंता इस्लाम आदि 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि प्राचार्या (प्रो.) स्मिता जैन ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया | रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक श्री बृजेश कुमार ने रसायन विज्ञान की VBT, MOT एवं CFT theories की महत्वत्ता पर संक्षिप्त जानकारी दी । निर्णायक के रूप में डॉ सतीश कुमार, डॉ संजीव श्रीवास व डॉ आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में पूर्णिमा सक्सेना, इल्तमा खान व सानिया खानम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | विजयी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या व प्रध्यापकों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में, उपस्थित सभी महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा ।