11:05 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर विशेष जानकारी प्रदान की गई

मदर एथीना स्कूल में ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।
मदर एथीना स्कूल में आज ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के महŸव को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कि विद्यार्थियों को भोजन में उचित मात्रा में प्रोटीन का सेवन करने हेतु तथा संतुलित आहार के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक दालों का सेवन करने के विषय में बताया गया। इसके अलावा भारत में उत्पन्न की जाने वाली विभिन्न दालों एवं उनके महŸव के विषय में भी विशेष जानकारी प्रदान की गई। इसके बारे में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय की शिक्षिका श्रीमती खुशबू द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर उनको संतुलित आहार के विषय में बताना अत्यंत आवश्यक है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है अतः भोजन में प्रोटीन आदि की उचित मात्रा बनाये रखने के लिए अधिकाधिक दलहन के सेवन का प्रयोग आवश्यक है।