थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्त को 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 कार0 315 बोर जिन्दा तथा 01 चाकू नाजायज के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन गौरव विश्नोई के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 01 अभि0–फूल सिंह पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना अवागढ जनपद एटा 02. बोबी पुत्र महावीर नि0 ग्राम वरमपुरी थाना मीरापुर जनपद फर्रुखाबाद को चोरी की योजना बनाते हुए मय अवैध शस्त्र तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.02.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं के द्वारा अभियुक्तगण 1.फूल सिंह पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना अवागढ जनपद एटा 02. बोबी पुत्र महावीर नि0 ग्राम वरमपुरी थाना मीरापुर जनपद फर्रुखाबाद को चोरी की योजना बनाते हुए मय 1 अवैध तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा 01 चाकू नाजायज के साथ मीरा सराय जाने वाले रास्ते पर सोत नदी के पास शेखूपुर की तरफ पुल से पहले गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0 96/24 धारा 3/25(1B)(a) A Act व 4/25(1B)(b) A Act व धारा 398,401 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
1. गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं –
1. उ0नि0 श्री विनोद कुमार द्विवेदी 2. का0 1303 रिकूं सिंह 3. का0 1103 अशोक सिंह थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।