1:27 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी एपीएम पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

उझानी एपीएम पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर।**** उझानी बदायूं 9 फरवरी 2024।

आज एपीएम (पी.जी.) कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई में स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डाॅ शिल्पी पाण्डेय के नेतृत्व में तथा छात्र इकाई में स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी डाॅ महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया । स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ प्रशांत वशिष्ठ ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता के बारे में बताते हुये सम्बोधित किया। राजेश वार्ष्णेय एमके।