सिलहरी
से पीएस पटेल की रिपोर्ट
कोर्ट में बयान कराना तक नहीं समझा उचित
थाने में चौकीदार है पीड़ित पिता
बिनावर पुलिस जो न करे वह कम है यहां गंभीर से गंभीर मामलों में धारा 151 ,चाकू लगाना , तमंचा लगाकर जेल भेजना आम बात हो गई है । बिनावर पुलिस खुला खेल कर रही है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है ताजा मामला बिनावर थाना क्षेत्र का है जहां छः दिन पहले गांव का ही एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया पुलिस ने छापामारी कर चौथे दिन लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित पिता से दूसरी तहरीर लड़की रिस्तेदारी में जाने की बात लिखवाकर ले ली और नाबालिग लड़की को पिता को सुपुर्द कर आरोपी पक्ष से आर्थिक सांठगांठ कर आरोपी को चाकू लगाकर चालान कर दिया । मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद बिनावर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।।