राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया व समस्त लाभाथि॔यो को वताया गया कि हम सभी को इस रोग से कोई भेदभाव नही करना चाहिए भारत से कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने है और जिसमे पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने वताया कि अगर आपके हाथ पैर मे लगातार झनझनाट रहती है तो इसे कदापि इग्नोर न करे यह कुष्ठ रोग का लक्षण हो सकता है और कोई परिवर्तन साथ ही उसमे पूर्ण रूप से सुन्न्पन का अहसास होता है,हाथ या पैर की उगंलिया मुडी तो नही गई है,कमीज के वटन बन्द करने मे असमर्थता ,खुजली व दर्द न होना,भौह के बाल झड़ना आदि की पहचान से पता लगाया जा सकता है।