7:47 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर से माघ माह में निकलने वाली प्रभात फेरी 10 फरवरी से

प्रभात फेरी …………..

समय – प्रतिदिन प्रात: 5:45 बजे

दिनांक – 10 फरवरी से 14 तक

प्रति वर्ष की भांति श्री रघुनाथ जी मंदिर से माघ माह में निकलने वाली प्रभात फेरी इस वर्ष 10 फरवरी से प्रारंभ होगीं जोकि 14 फरवरी , बसंत पंचमी तक निकाली जायेंगी, एंव बसंत पंचमी के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे संकीर्तन एवं ध्वजारोहण होगा।

आप सभी श्रद्धालु भक्तगणों से निवेदन है कि परिवार सहित समय से प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर प्रभातफेरी की शोभा बढायें एवं पुण्य के भागी बनें।

प्रभात फेरी प्रतिदिन श्री रघुनाथ जी मंदिर (पंजाबी मंदिर) बदायूं से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण एवं मंदिर की परिक्रमा के उपरांत श्री रघुनाथ जी मंदिर में ही समापन होगी।

👉 नोट – जो भी बच्चे प्रभातफेरी में प्रतिदिन सम्मिलित होंगे उन्हें सनातन धर्म सभा की और से सम्मानित किया जाएगा ।