10:32 am Friday , 31 January 2025
BREAKING NEWS

कवि हरगोविन्द पाठक (दीन) की प्रस्तुति का 9 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से प्रातः 6:45 बजे

बिसौली। संस्कार भारती के जिला मंत्री बिसौली निवासी – कवि हरगोविन्द पाठक (दीन) राममय व प्रेमरस विषय पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे। इनकी प्रस्तुति का 9 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से प्रातः 6:45 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा।