उझानी झुकें संकेतक से हादसे के इंतजार में है पीडब्ल्यूडी विभाग।
नीचे से खोखले हो चुके संकेतक के वजन से एक साईड में झुक गया है पोल।
उझानी बदायूं 4 फरवरी 2024। बरेली मथुरा हाईवे पर बरी वाले वाईपास पर उझानी से बिल्सी जाने वाले मार्ग पर लोहे के पोल पर एक संकेतक लगा है। जो एक तरफ बहुत ज्यादा झुक गया है। कई बार दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी विभाग में शिकायत की हे कि खुक्कल हो चुके पोल को सहीकरा दिया जाऐ मगर विभाग को हादसे का इंतजार है। बिल्सी जाने वाले मार्ग पर एक साईड से लगे संकेतक के नीचे ही सवारियां बिल्सी, सिरा सोल, बिसौली जाने को वाहनों का इंतजार करती है। वही नीचे टैम्पो व ईरिक्शा वाले भी खडे रहते हैं अगर पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं चेता तो किसी दिन पोल गिरने से हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। राजेश वार्ष्णेय एमके