11:19 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लखनऊ में मधुमेह के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए मान्यता और सराहना मिली

डॉ. अजीत पाल सिंह, एमडी, मधुमेह विशेषज्ञ को RSSDI 2024 लखनऊ में मधुमेह के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए मान्यता और सराहना मिली। डॉ. अजीत पाल सिंह RSSDI के बदायूँ जिले के जिला समन्वयक भी हैं और उनको सामुदायिक सेवाओं के लिए ये सम्मान दिया गया है|