11:23 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

विकलांग पेंशन हो ₹6000 प्रतिमाह धर्मेंद्र सिंह

विकलांग पेंशन हो ₹6000 प्रतिमाह धर्मेंद्र सिंह

बदायूं राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक पंचायत मालवीय आवास पर संपन्न हुई जिलाध्यक्ष ने जिले के विकलांग वृद्ध विधवाओं की समस्याओं पर चर्चा की जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विकलांग विभाग विकलांग वृद्ध विधवाओं की समस्याओं को अनदेखा कर जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं से वंचित किया जा रहा है आए दिन दिव्यांगजन पेंशन विकलांग रिक्शा टाईसाइकिल वैशाकी के लिए विकलांग विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं और अधिकारी कुर्सी पर बैठकर मौज ले रहे हैं भले ही योगी सरकार दिव्यांगों की समस्याओं के लिए निस्तारण को सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन विकलांग विभाग द्वारा सरकार को ठेका दिखाया जा रहा है जिले में विकलांग जनों की अनेक प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं आयदिन थाने स्तर से पुलिस द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं किया जा रहा है और दिव्यांग जनों थाने से भगा दिया जाता है
इस मौके राजेश कुमार बागरे महात्मा नारायण गिरि विनोद सिह वालकराम रतन विष्णु कुमार सत्यपाल राम रतन रमेश मानक श्री नंदलाल राम सिंह शक नंदराम अवनीश वीरवती विद्या देवी शकीरा राम अवतारअन्य मौजूद रहे