आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 02.02.2024 को *थाना दातागंज पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इकबाल पुत्र नवीजान निवासी ग्राम अमरोली थाना दातागंज जिला बदायूँ को सुखौरा तिराहे के पास से 04 किलो 800 ग्राम डोडा छिलका (कीमत करीब 25,000/- रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम पता-*
इकबाल पुत्र नवीजान निवासी ग्राम अमरोली थाना दातागंज जिला बदायूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 34/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना दातागंज बदायूँ,
2. मु0अ0सं0 199/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना दातागंज बदायूँ तथा
3. मु0अ0सं0 156/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दातागंज बदायूँ ।
इसके अतिरिक्त *थाना उघैती पुलिस* द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र तालेबर निवासी करियामई थाना उघैती जिला बदायूँ को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/24 धारा 3/25(1B)a आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।