9:12 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

खौंसारा बलदेव धाम पर किया बाबा का भव्य श्रृंगार

खौंसारा बलदेव धाम पर किया बाबा का भव्य श्रृंगार

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर आज मंगलवार को बालाजी महाराज का मंहत आचार्य ललित शर्मा द्वारा सबसे पहले चोला चढ़ाया और उसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की। साथ ही बाबा को 56 व्यंजनों से भोग लगाया। इससे पहले यहां अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए गए। बाद में सभी को प्रसाद का वितरण किया। इधर नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। आरती के अलावा यहां हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर उदयराज कोहली, सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, रितिक, ऋषभ, प्रांजल देवल, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।