4:51 pm Monday , 27 January 2025
BREAKING NEWS

जशने चिरांगां में सजीं फातिहा व कब्बाली की महफिले,मस्ती में झूमे अकीदतमंद

बदायूँ। शहर के खेडा नवादा पुलिस चौकी के समीप स्थित सूफी संत आश्रम दरगाह अंसारी हसनी अजीजी जहाँगीरी के सज्जादानशीन हजरत हाजी सूफी फरहत हुसैन शाह लियाकती उर्फ हाजी जी बब्बू भाई के मोहल्ला खंडसारी स्थित निवास पर सुल्तान उल औलिया सरकार हजरत ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह की सालाना फातिहा के मौके पर जशने चिरांगां की महफिल सजाई गई।
बाद नमाज़-ए-असर फातिहा की रस्म अदायगी के बाद जशने चिरांगां की रस्म अदायगी की गई साथ ही मगरिब की नमाज़ के बाद सलातो सलाम का नजराना-ए-अकीदत पेश करने के बाद महफिले शमां सजाई गई। जिसमें हाजिर कब्बाल ने अपनी टीम के साथ कब्बाली के पाकीज़ा कलामों की बौछार कर हाजिर लोगो का दिल जीत लिया। और कब्बाली के कलामों से खुश होकर लोग मस्ती में झूम उठे और कब्बालो पर नोटो की बरसात कर दी।
सज्जादानशीन हाजी सूफी फरहत हुसैन शाह लियाकती ने फातिहा कर वतन व कौम की सलामती के लियें दुआएं खैर की साथ ही हाजिर लोगो को दुआओं से नवाज़ा।
इस मौके पर हाजी सूफी रिजवान गनी, हाजी सूफी शफी हुसैन, सूफी अनस हुसैन, सूफी इरफान, सूफी इमरान, फारूक हुसैन, कुतुब उददीन, मनोज कुमार भारद्धाज, बाबू आदि बहुत से अकीदतमंद मौजूद रहे।